REET Online application 01 December,Exam in february,Result Declared in May all Schedule announced
REET के आवेदन 01 दिसंबर से शुरू,परीक्षा फरवरी में, परिणाम मई महीने में होगा जारी
REET Online application 01 December,Exam in february,Result Declared in May all Schedule announced
राजस्थान अध्यापक के लिए पात्रता परीक्षा 2024
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 का राज्य सरकार ने शेड्यूल जारी करते हुए बताया है।
REET के आवेदन करने की प्रथम तिथि 01 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे जो कम से कम 20 से 25 दिन तक चलेंगे।
REET की परीक्षा फरवरी महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
REET की परीक्षा का परिणाम मई महीने के अंत तक जारी करने की पूरी पूरी संभावना है।
विज्ञप्ति राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 25 नवंबर को जारी की जाएगी।
शिक्षक भर्ती परीक्षा
REET के परीक्षा परिणाम के साथ ही थर्ड ग्रेड टीचर की 23800 पदों पर वैकेंसी ओर परीक्षा के आवेदन के साथ एग्जाम की डेट भी होगी घोषित।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2022 के बाद आस लगाए बैठे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है कि वो तैयारी करे और अपना सलेक्शन पाए।
खाली पदों का रिव्यू शुरू
शिक्षा विभाग से खी पदों का ब्यौरा मांगा जा रहा है। किस पद की कितनी सीट खाली है यह ब्यौरा मंगवाया जा रहा है। विषय वार सूचना जुटाई जा रही है ताकि भर्ती में सभी सीटो को आनुपातिक रूप से भरा जाए।
OMR सीट में पांच ऑप्शन
सबसे अच्छी सुविधा है कि OMR सीट में पांच ऑप्शन होंगे जो पहले चार थे इससे यह फायदा होगा कि अभ्यर्थी अगर किसी क्वेश्चन को भी करना चाहता है तो वो पांचवां ऑप्शन के अंदर गहरा काला कर दे। ताकि पता चले कि यह छोड़ा गया क्वेश्चन है।
इससे नकल रुकेगी
पांचवा ऑप्शन बतौर किसी भी प्रकार से नकल नहीं हो इस लिए कि बाद में कोई खाली गोले को भर कर लाभ भी नहीं उठा सके।
10 फीसदी गोले
अगर का भी अभ्यर्थी ने टोटल के सवालों में 10 फीसदी से ज्यादा गोले को खाली छोड़ा तो उसको भर्ती से बाहर कर दिया जाएगा। अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
पांचवा विकल्प पर नेगेटिव मार्किंग
अभ्यर्थी अगर सवाल को अटेंड नहीं कर रहा है तो उसको पांचवां विकल्प चुनना है और अगर वो नहीं चुनता है तो नेगेटिव मार्किंग होगी ।सवाल का एक तिहाई भाग सही सवाल से काटा जाएगा।