My VacancyMy Vacancy AlertMy vacancy netNewsREET exam BharitRsmssb rajasthanVacancyराजस्थान सरकार

REET Vacancy 2024 Update

REET 2024 की 25.11.2024 को विज्ञप्ति जारी नहीं की जा सकी ,शिक्षा मंत्री का वादा पूरा नहीं हुआ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

REET Vacancy 2024 Update

REET Vacancy 2024 Update

REET 2024 की 25.11.2024 को विज्ञप्ति जारी नहीं की जा सकी ,शिक्षा मंत्री का वादा पूरा नहीं हुआ।

28860 पदों पर की जाने वाली थर्ड ग्रेड भर्ती के लिए होने वाली पात्रता परीक्षा REET की विज्ञप्ति जारी नहीं हो सकी।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ दिन पहले बेरोजगार साथियों से वादा किया था कि REET की विज्ञप्ति 25.11.2024 को जारी कर दी जाएगी।

बेरोजगार इसकी आस लगाए बैठे थे,परंतु आज भी उनको निराशा मिली।

REET की विज्ञप्ति समय पर नहीं आने से थर्ड ग्रेड भर्ती ओर भी लेट हो जाएगी।

क्योंकि REET के आवेदन लगभग एक महीने चलेगा। उसके बाद तीन महीने में एग्जाम होगा।

REET के रिजल्ट के बाद थर्ड ग्रेड का विज्ञापन निकलेगा और उसमें भी यह ही प्रक्रिया होगी इसलिए यह भर्ती एक से दो साल तक पूरी होगी।

इतने में कई साथी ऊपरी आयु सीमा भी पार कर लेंगे।

सरकार को बेरोजगारों के हित में फैसला लेते हुए कम से कम 10 से 15 दिनों में भर्ती निकाल देनी चाहिए।

सोमवार को जारी होने वाले विज्ञापन के लिए कुछ दिन ओर इंतजार करना होगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया था कि 25 नवंबर को विज्ञप्ति जारी होगी और 1 दिसंबर को आवेदन भी शुरू करवा दिया जाएगा जो बिल्कुल गलत निकला।

रीट की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के पास सरकार की ओर से अभी तक रीट की प्रक्रिया प्रारंभ करने को लेकर किसी भी तरह का कोई अधिकृत पत्र नहीं पहुंचा है।

इसी कारण रीट का नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका। इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल दोनों ने एक ही दिन 10 अक्टूबर को घोषणा की थी कि रीट का आयोजन जनवरी को दूसरे पखवाड़े में किया जाएगा ।यह घोषणा भी बदल गई। दिलावर ने रीट फरवरी में आयोजित करने की घोषणा कर दी।

बार बार चली आ रही घोषणा से बेरोजगार लड़के असमंज में है। आखिर सरकार रीट का विज्ञापन कब जारी करेगी।

अभी इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों की बैठक चल रही है ,उनके द्वारा लिए गए निर्णय के बाद ही कुछ प्रक्रिया शुरू होगी।

REET Vacancy 2024 Update

Important link for visit site Click here

 

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button