My Vacancy AlertMy vacancy netNews
Road accident Rajesh ki premika ka suside
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले राजेश की प्रेमिका ने की खुदकुशी
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले राजेश की प्रेमिका ने की खुदकुशी
कल ही एक बरेजा ओर टैंकर की टक्कर में जान गंवाने वाले राजेश की प्रेमिका ने उसके वियोग में खुदकुशी कर ली।
लोग इसको सच्चा प्यार बतलाने की कोशिश कर रहे है परन्तु समाज के लिए यह सोचनीय विषय है।
क्योंकि किस दिशा में समाज का युवा और युवतियां जा रही है।
इस पर गोर करने की बात है कि क्यों न इस पर विचार किया जाए।
ये सर्च हमे अमेजिंग बिश्नोई कम्युनिटी से मिले सूत्र है जिसके अनुसार बता रहे है।