My Vacancy AlertResult

RSCIT Exam Result Decleared

6 अक्टूबर को आयोजित RSCIT परीक्षा का परिणाम जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

RSCIT Exam Result Decleared

RSCIT Exam Result Decleared

6 अक्टूबर 2024 को आयोजित परीक्षा का परिणाम वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया है।

Rscit कंप्यूटर कोर्स की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।

यह कंप्यूटर कोर्स 6 माह का राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है।

Rscit कंप्यूटर कोर्स राजस्थान के युवाओं के लिए कम समय में दिया जाने वाला एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो कि विभिन्न भर्तियों में काम आता है।

यह कंप्यूटर कोर्स करने के सेंटर

Rscit कंप्यूटर कोर्स वर्धमान महावीर कोटा विश्विद्यालय से मान्यता प्राप्त करके कोई भी संस्थान शुरू कर सकता है इस कोर्स में हम राजस्थान राज्य की भर्तियों में भाग ले सकते है।

बेरोजगार युवा और रोजगार शुदा कर्मचारी जिन्होंने कोई कंप्यूटर कोर्स नहीं किया है वह के सकता है।

कंप्यूटर कोर्स Rscit की फीस

Rscit कंप्यूटर की फीस मात्र 2500 से 3000 के मध्य है। जिसमें पुस्तके भी शामिल है ।

सरकारी कर्मचारी के लिए फीस माफ

कोई भी सरकारी कर्मचारी अगर इस कोर्स को करता है तो राज्य सरकार उसकी फीस का पुनर्भरण करेगी। एक बार सेंटर पर फीस जमा करानी होगी ।बाद में फॉर्म भर कर जमा करने पर फीस का पुनर्भरण किया जाएगा।

Rscit कोर्स की स्थापना

राजस्थान सरकार ने सन् 2011,2012 में Ldc,udc,operater,computer teacher third grade or second grade के लिए मान्यता दी है।

यह कोर्स राजस्थान में PGDCA,O LEVEL और कंप्यूटर ग्रेजुएशन के बराबर राज्य सरकार ने माना है।

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय इसकी नोडल एजेंसी है जो वर्ष में 2 बार इस का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा करवा कर करती है।

इसमें न्यूनतम 40% लाना अनिवार्य किया गया है।

इससे कम अंक पर उसको दुबारा परीक्षा का अवसर दिया जाता है उसमें फीस नहीं लगती है।

फीस की राशि

Rscit कोर्स में फीस की राशि मात्र 2500 से3000 रुपए रखी गई है उसमें पुस्तके भी शामिल है

राज्य कर्मचारियों के लिए फीस का पुनर्भरण

राज्य कर्मचारियों को फीस का पुनर्भरण किया जाएगा।

फीस की रसीद जमा कराने पर फीस सरकार वापस लौटाएगी।

Important link for Rscit Course
Official Vebsite Vmou kota Click here
Team myvacancyalertin Click here
x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button