My Vacancy AlertMy vacancy netNews
Sanchore cricket tournament fighting
सांचौर में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मामूली कहासुनी से झगड़ा हुआ और एक व्यक्ति की मौत सहित 3 घायल हो गए
सांचौर में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मामूली कहासुनी से झगड़ा हुआ और एक व्यक्ति की मौत सहित 3 घायल हो गए
सांचौर के पास अवकाश कालीन क्रिकेट ट्रॉफी के दौरान दो पक्षों में आपसी भिड़ंत में जान मॉल का नुकसान हो गया।
पहले मैच के दौरान पुरोहितों ओर घांची समाज के लोगों के बीच कहासुनी हो गई और फिर ये कहासुनी यहां नहीं रुकी और मौत में तब्दील हो गई।
फिर मोदी और पुरोहितों के बीच साइड कोको लेकर झगड़ा हो गया जिसमें लाठियों और डंडों के वार से एक व्यक्ति की जान चली गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सांचौर के अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
जहां इलाज जारी है।
मृतक अरविंद घांची बताया जा रहा है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।