Govt SchemesMy Vacancy AlertVacancy

Social Pension shiver start from 01 november

वृद्धावस्था,विधवा,परित्यकता,तलाकशुदा के पेंशन सत्यापन की डेट 01 नवंबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Social Pension shiver start from 01 november

Social Pension shiver start from 01 november

राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भौतिक सत्यापन के लिए 01 नवंबर से पोर्टल खोलने के निर्देश दिए है।

आदेश जारी करते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पेंशन सत्यापन का काम शुरू होगा। जिससे पेंशन से प्रभावितों को फायदा होगा

क्या होंगे लाभ

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सत्यापन से होने वाले लाभ

इस सत्यापन में पता चलेगा कि कौन योग्य और अयोग्य है।

किसी भी अभ्यर्थी की उम्र बढ़ी है तो पेंशन बढ़ाना

विधवा,तलाकशुदा के नए आवेदन भी जमा होंगे

अगर कोई झूठा लाभ ले रहा है तो उनको योजना से बाहर करना।

गांव के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचना।

पेंशन सत्यापन ई मित्र के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी

पेंशन सत्यापन ई मित्र के माध्यम से अभ्यर्थी खुद फिंगर लगा कर ऑनलाइन करेंगे।

फिंगर आना अनिवार्य भी है। अन्यथा सत्यापन नहीं होगा और पेंशन नहीं मिलेगी

पेंशन सत्यापन में आवश्यक दस्तावेज

सर्वप्रथम अपनी आधार id ई मित्र पर दे।

बैंक अकाउंट जो कि आधार के साथ लिंक हो।

पेन कार्ड

बैंक पास बुक

दो फोटो

पेंशन पी पी ओ

जन आधार कार्ड

जन आधार कार्ड के बिना kyc नहीं होगी केवाईसी के बिना सत्यापन नहीं होगा।

जिसके कारण अपनी पेंशन बंद हो जाएगी।

पीछे अगर किसी ने पेंशन का सत्यापन नहीं करवाया था ओर पेंशन रुक गई थी तो वो अभी अपनी पेंशन सत्यापन करवा के शुरू करवा सकता है।

पेंशन में दी जाने वाली राशि

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 60 से 79 वर्ष की आयु के पेंशनरों को पार्टी माह 1000 रुपए

80 वर्ष या इससे अधिक के पेंशनरों को 1500 रुपए

विधवा,परित्यकता,तलाकशुदा को 1500 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

Important link for PMSY

Team myvacancyalertin Click here

 

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button