Toll free number 15100 announced
राजस्थान सरकार ने जारी किया 15100 टोल फ्री नंबर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवा सकते है
Toll free number 15100 announced
टोल फ्री नंबर 15100 को आपातकालीन रूप से कोरोना काल के रूप में जारी किया गया था।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने यह नंबर किसी भी आपात स्थिति के रूप में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर डायल करके कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।
इन्हीं नंबरों को आज हर आपातकालीन स्थिति में उपयोग किया जा रहा है।
एक बार फिर आमजन से सरकार ने अपील की है कि इन्हीं नंबरों का उपयोग करके आप कोई भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवा सकते हो।
शिकायत केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दर्ज होगी किसी भी प्रकार की लिखित या पत्राचार के माध्यम से कोई सुनवाई नहीं होगी।
पीड़ित व्यक्ति को सरकार निःशुल्क इलाज ओर समस्या का समाधान करेगी।
इसी हेल्प लाइन के आधार पर जिला स्तर पर जिला विधिक केंद्र स्थापित किया गया है।
एक त्वरित भारत खुशहाल देश
इसी संकल्पना को आधार मानकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्या समाधान और सुनवाई हो सके जिससे भारत देश एक सुगम सूचना के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
हेल्प लाइन 15100 एक त्वरित लाइन है जो किसी भी समय बिना किसी समस्या के कॉल लग जाएगा।
अगर नहीं लगे तो संपर्क पोर्टल पर हेल्प लाइन की भी शिकायत कर सकते हो।
Toll free number 15100 announced important link
Team myvacancyalertin Click here