My VacancyMy Vacancy AlertMy vacancy netUGC/NTA Net exam december 2024Vacancyभारत सरकार

UGC/NTA NET Programme Realesed UGC/NTA NET Programme Realesed

यूजीसी दिसंबर 2024 के आवेदन का कार्यक्रम और पाठ्यक्रम NTA की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

UGC/NTA NET Programme Realesed UGC/NTA NET Programme Realesed

यूजीसी दिसंबर 2024 के आवेदन का कार्यक्रम और पाठ्यक्रम NTA की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

UGC/NTA NET Programme Realesed UGC/NTA NET Programme Realesed

दिसंबर में होने वाली नेट JRF का प्रोग्राम रिलीज कर दिया गया है आवेदन अभी शुरू है।

असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF की स्कॉलरशिप की इच्छा रखने वाले छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं।

NET/JRF असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ओर JRF के लिए एक पात्रता परीक्षा है जिसका आयोजन यूजीसी ऑनलाइन मोड पर करवाता है।

अधिसूचना के अनुसार NTA ने 19 नवंबर ,2024 को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर दिसंबर सत्र के लिए अधिसूचना जारी की है।

परीक्षा की तिथियां

यूजीसी नेट 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।

ऑनलाइन रजिस्टर के लिए यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 पर क्लिक करे।

अधिसूचना आपके सामने एक पीडीएफ के रूप में मिलेगी।

यूजीसी हमेशा फीस कार्यक्रम के अनुसार एक साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन करवाती है।

NET के लिए योग्यता

NET के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास MA/MSC/Mcom/Mls में से कोई भी मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

मास्टर को डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी मोड पर उतरन होनी चाहिए।

पीजी के प्रतिशत

नेट के लिए अभ्यर्थी के पास पीजी में 55% होने अनिवार्य है।

आरक्षित वर्गों को भारत सरकार के नियमानुसार 5% की छूट है। अर्थात् 50% होना अनिवार्य है।

आवेदन का तरीका

यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं वहां मिले pdf नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

आधिकारिक लिंक पर क्लिक करे

यूजीसी नेट 2024 अधिसूचना स्क्रीन आप को दिखाई देगी

अधिसूचना डाउनलोड कर ले।

विभिन्न तिथिया

1 जनवरी 2025 से शुरू

25 दिसंबर 2025 समाप्त

आवेदन

19 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024

फीस जमा करने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर रात्रि 11.50 pm तक

गलती सुधारने की तारीख 12 से 13 दिसंबर 11.50 पीएम तक

परीक्षा का स्थान देने की तारीख। अभी जारी नहीं हुई है।

आंसर की – आंसर की बांटने की तारीख नहीं आई है।

जैसे ही कोई नया अपडेट आएगा आपको बता दिया जाएगा।

NTA net exam official site Click here
Team myvacancyalertin Click here
x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button